दोस्तों प्रत्येक युवा (लडका/लडक़ी) चाहता है कि कोई दिल ऐसा हो जो उसके लिए भी धडक़े। कोई ऐसा हो जो केवल उसे ही प्यार करता हो। लेकिन अक्सर होता यह है कि कोई हमें प्यार करने वाला मिल भी जाए तो हम कैसे पहचानें के वह हमें प्यार करता है या करती है। लेकिन इसके कुछ तरीके या सिमटम्स हैं जिनसे आप पहचान सकते हैं कि कोई ऐसा है जो आपसे प्यार तो करता है लेकिन कह नहीं पा रहा है।
अब क्या करें
जब आप पहचान जाएं कि कोई आपसे प्यार तो करता है लेकिन कह नहीं पा रहा है तो आपको पहल करनी होगी। आप लडक़े हैं तो आपकी जिम्मेदारी है कि आप उसकी जुबान तक यह बात लाएं। यह हुनर आपमें होना चाहिए।
कैसे करें पहचान की आपसे हो गया है उसे प्यार
दोस्तों कहा जाता है कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते बस पहचानने वाले की पारखी नजर होनी चाहिए। मानकर चलिये कि कोई लडक़ी आपकी बातों में इंटे्रेस्ट ले रही है आपके बारे में जानकारी रखना चाहती है या फिर आपसे बात करने की इच्छुक रहती है उसकी आंखें आपको तलाशती रहती हैं आपको नहीं देखकर अगर वो बैचेन हो जाती है तो मान लीजिये कि वह आपके इश्क की गिरफ्त में है।
खुद को कैसे पहचानें
जब आपका दिल किसी लडक़ी को देखकर धडक़ने लगे या धडक़न बढ़ जाए आपके मन में उसी के विचार आने लगें आपका मन उससे बात करने को बार बार करता हो आपका मन बार बार उसे देखने को करता हो या फिर आपकी भावनाएं उसके लिए उमड़ती हों तो मान लीजिये कि आप भी उसके इश्क की गिरफ्त में हैं।
कैसे बनाएं बात
जब ऐसी स्थिति हो या आपको ऐसा आभास हो कि कोई आपसे प्यार करता है लेकिन कह नहीं पा रहा है तो आप स्पष्ट बात करने की हिम्मत रखें। अपना प्रेम प्रस्ताव सीमित शब्दों में उसके समक्ष रखें और जवाब के लिए प्रेशर नहीं करें। केवल वेट करें। एक समय से अधिक वेट होने पर आप निर्णय कर सकते हैं। लेकिन बात नहीं बिगाड़ें ताकि भविष्य की उम्मीद बनी रहे।