SpecialFile4u.com

बिना बैटरी कैसे बजाएं बाइक का हॉर्न और लाइट

bike light and horn

दोस्तों आजकल बाइक बिना पार नहीं पड़ती। कहीं भी आना जाना हो बाइक की जरूरत होती है। यदि इसमें बैटरी नहीं हो तो न तो लाइट जलती है और न हॉर्न बजता है। लेकिन बैटरी बाजार में एक हजार से डेढ़ हजार रुपए तक आती है। यह बार बार खराब भी हो जाती है। इससे गाड़ी का मेंटीनेंस कॉस्ट बढ़ जाती है। लेकिन अब आप चिंता नहीं करें। हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं कि आप केवल पचास रुपए में बिना बैटरी गाडी का हॉर्न भी बजा सकेंगे और लाइट भी जला सकेंगे।

क्या काम करती है बैटरी

प्रत्येक बाइक में बैटरी होती है। इसमें दो पाइंट होते हैं जिनसे बाइक की वायरिंग जुड़ी रहती है। यह बैटरी बाइक की लाइट जलाने और हॉर्न बजाने के काम आती है। इससे इंडीकेटर भी चलते हैं। लेकिन यदि बैटरी खराब हो जाए तो आपकी बाइक गूंगी और अंधी हो जाती है। बैटरी का खर्च करीब एक से डेढ़ हजार रुपए आता है।

Related:  Satellite Broadband | Satellite Broadband Internet

क्या है बैटरी का विकल्प

बाइक में बैटरी खराब तो आप यह कैपेसेटर काम में ले सकते हैं7 लेकिन याद रखें कि यह 34 वोल्ट का होना चाहिए और एक बाइक के लिए 4700 यूएफ का कैपेसेटर अच्छा होता है। इसे हमें खराब बैटरी को हटाकर उसकी जगह उपयोग में लेना है।

कैसे लगाएं कैपेसेटर

कैपेसेटर के ऊपरी हिस्से में दो पाइंट होते हैं। इसमें से एक पर ऐरो का निशान होता है। इसे आप नेगेटिव मान लें और इसके पास वाला पाइंट फेज मान सकते हैं। अब बैटरी में जो वायर फेज पर लगा था उसे कैपेसेटर के फेज से और जो निगेटिव से जुड़ा था उसे निगेटिव से जोड़ दें। अब बाइक स्टार्ट कर देखें। आपकी बाइक का हॉर्न भी बजेगा और लाइट भी बराबर जलेगी। वह भी बिना बैटरी के। इस कैपेसेटर की कीमत होगी करीब पचास या साठ रुपए। इस तरह आपकी बाइक की मेंटीनेंस कॉस्ट घट सकती है और आप खुद भी यह कर सकते हैं।

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।

Related:  Create UPI account without Debit Card