SpecialFile4u.com

Jio Phone internet स्पीड कैसे बढ़ाते हैं

JIO increase internet speed

Jio के कुछ उपयोगकर्ता हैं जो नेट की धीमी गति से बहुत परेशान हैं। आइए आज हम आपको इस समस्या से निजात पाने का एक सरल उपाय बताते हैं, जिसकी मदद से आप अपनी Jio की नेट स्पीड बढ़ा सकते हैं। अगर आप इंडिया से हैं तो ओर मोबाइल में इन्टरनेट उपयोग करते हैं तो मुमकिन है कि आप इन्टरनेट जियो सिम से चला रहे होगे पर अगर आप कहीं ऐसे एरिया में रहते होगे जहा बहुत ज्यादा लोगों Jio Sim को उपयोग करते होगे आपकी इन्टरनेट की स्पीड कम हो जाती होगी।

Jio वैसे तो 4G Network पर काम करता है और देखा जाये तो अच्छी स्पीड मिल जाती है वैसे कभी कभी नेटवर्क मुद्दे के कारण स्पीड स्लो हो जाती है। Jio internet speed बढ़ाने के लिए हम एक APN settings करनी हैं जिसके बाद 100% आपकी इन्टरनेट स्पीड बढ़ेगी। अभी मैं आपको जियो की एक APN setting बता रहे हैं आपको वो बिल्कुल वही ही अपने मोबाइल में करना है तो चलिए देखते हैं स्टेप बाइ स्टेप आपको क्या करना है।

JIO की इन्टरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए Jio APN Setting कैसे करे

Jio Net Speed बढ़ाने के लिए क्या करें सबसे पहले तो आपके लिए यह जाना बहुत जरुरी है कि हमारे स्मार्टफोन के कारण Jio net speed धीमी क्यों हो जाती है क्योंकि आमतौर पर बहुत सारे लोगों द्वारा यह ग़लती की जाती है। जिसके कारण Jio net Speed में कमी देखने को मिलती है।

तेज Internet के लिए आपके पास कोई भी phone है पर setting सभी में वही करनी हैं वैसे हो सकता है कुछ ऑप्शन अपर और नीचे हो इसलिए आपको जो भी सेटिंग करना है वो ध्यान से करना है। APN setting करने से पहले आप अपने internet की speed चेक कर ले अभी क्या मिल रही है, ताकि पता चल सके APN Setting करने के बाद कितनी speed मिल रही हैं। Check Internet Speed जो भी इन्टरनेट स्पीड अभी आपको मिल रही है वो देख लीजिए और कहीं नोट भी कर लीजिए

अब Jio APN Setting करने के लिए mobile की Setting >> Sim Card & Mobile Network >> Jio Sim >> Access point name >> APN Name (+).
अब new APN की Settings में ये सब एंट्री करनी है, ध्यान रहे बिल्कुल वही सेटिंग करनी है।

NameSpeed Bot V3.6 beta
APNJioNet
PoxyNot set
portNot set
UsernameBotv3.6
PasswordNot set
Serverwww.Google.com
MMSCNot set
MMS PoxyNot set
MMS PortNot set
MCCजो है वही रहने दे
MNCजो है वही रहने दे
AuthenticationNot set
APN typeNot set
APN protocolIPv4/IPv6
APN roaming protocolIPv4/IPv6
BearerLTE,HSPAP, HSPA, HSDPA, UMTS, GPRS
MVNO typeNone

Increase Internet Speed

APN settings करने के बाद इसको save करके सिलेक्ट कर लीजिए अब एक बार net off करके on करे, फिर से internet की speed check करे Speed check करने के बाद मुजे कमेन्ट करके जरूर बताये कि Jio की इस APN Setting से आपकी internet की speed बढ़ी है या नहीं, और अगर बढ़ी हैं तो पहले कितनी थी या New APN Setting के बाद कितनी हुयी वो कमेन्ट में जरूर share करे |

Also Read: 5G Internet not Working Android – Slow Internet on Phone

Note :- ये APN Setting है वर्क जरूर कर रही है पर इन्टरनेट की स्पीड एरिया के according कम और ज्यादा हो सकती है. कुछ लोगों को 20mbps मिल रही है तो कुछ लोगों को 40mbps मिल रही है तो किसी को 5mbps पर मैं इतना तो कह सकता हूं जितनी speed पहले मिल रही थी उससे तो ज्यादा मिलेगी APN Setting को जरूर try करे और अगर ये आपके लिए वर्क कर रही है तो नीचे दिए गए share button(facebook & instagram).

1 comment